गोरखपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़े चेन लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश, कबूली पांच वारदात

By: Ankur Tue, 06 July 2021 11:11:25

गोरखपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़े चेन लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश, कबूली पांच वारदात

गोरखपुर में लगातार अपराध की बढ़ती घटनाओं ने जहां आम जनता में खौफ पैदा कर दिया हैं वहीँ पुलिस की भी परेशानी बढ़ा दी हैं। ऐसे में पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। रामगढ़ताल इलाके में महिला से हुई चेन लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जिसके तीन बदमाश पुलिस के हथ्ते चढ़े हैं। एसपी सिटी सोनम कुमार व सीओ कैंट राहुल भाटी ने मंगलवार को पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी दी। आरोपियों की पहचान रामगढ़ताल के गेहुंआसागर निवासी नफीश, माजिद और धर्मशाला बाजार निवासी रवि गौड़ के रूप में हुई है।

पूछताछ में चेन लूट की दो घटनाओं के अलावा चोरी और नशीले पदार्थ के तस्करी की बात भी कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोने की चेन, एक मोबाइल, 100 ग्राम गांजा व तीन हजार रुपये नकदी बरामद की है। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट को पेश किया जहां से जेल भेजा गया है।

एसपी ने बताया कि रामगढ़ताल इलाके के तारामंडल में सब्जी खरीदने गई महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। इसके बाद ही कैंट इलाके में भी एक घटना हुई थी। पुलिस टीम को घटनाओं के अनावरण के लिए लगाया गया था। इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, उप निरीक्षक अभिनव मिश्रा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चिड़ियाघर के बाद संदिग्ध युवक खड़े है। मंगलवार को सूचना आते ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई और आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से गांजा बरामद होने के बाद पुलिस को संदेह हो गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर चेन स्नेचिंग, चोरी जैसी घटनाओं में शामिल होना स्वीकारा है। पुलिस ने पांच घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पता चला है कि इसके पहले भी यह चोरी में जेल जा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : बेखौफ बदमाशों का कहर जारी, चाकू घोंपकर की गई वन विभाग के लिपिक की हत्या

# रूस : 28 लोगों को लेकर लापता हुए विमान का मिला मलबा, सभी सवारियों की मौत

# जालोर : 2 सांड़ की लड़ाई में फंसा घर के बाहर खड़ा 75 साल का बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई मौत

# छत्तीसगढ़ : चार बच्चों के लिए मौत बनकर आई आकाशीय बिजली, बांध के पास मिले शव

# बिहार : कोरोना के इस मामले ने बढ़ाई डॉक्टर्स की चिंता, ब्लैक फंगस ऑपरेशन के बाद फिर पॉजिटिव हुआ मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com